तेज रफ्तार ट्रक दुकानों में घुसा, महिला गंभीर
बांदा,संवाददाता। तेज रफ्तार ट्रक रोड किनारे खड़े ट्रक का टक्कर मारकर दुकान में घुस गया। वहां खड़ी महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। वीरवार की सुबह बांदा की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक बस स्टैंड के पास सड़क किनारे खड़े दूसरे ट्रक और बिजली खंभे को टक्कर मारता हुआ दुकानों में जा घुसा। हालांकि बड़ा हादसा बच गया।
अलबत्ता दुकान के बाहर सफाई कर रही मालती गुप्ता (55) गंभीर रूप से घायल हो गई। परिजनों ने उसे जिला अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टर ने कानपुर रेफर कर दिया। चालक ट्रक छोड़कर भाग निकला।
पुलिस ने ट्रक कब्जे में ले लिया। उधर, ज्ञान गुप्ता व मंगलकरण की दुकान को काफी क्षति हुई है। थानाध्यक्ष अर्जुन सिंह ने बताया कि तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। उधर, विद्युत विभाग की ओर से भी ट्रक की टक्कर से हुई क्षति की तहरीर दी है। ट्रक चालक की तलाश की जा रही है।