ससुराल आए अधेड़ की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
उरई/जलौन,संवाददाता। कदौरा थाना क्षेत्र के इकौना गांव में ससुराल आए अधेड़ की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने ससुरालियों पर हत्या का आरोप लगाया है। वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस का कहना है कि फिलहाल कोई तहरीर नहीं मिली है। सिलारपुर थाना देवराहट जिला कानपुर देहात निवासी गंगा प्रसाद (50) मंगलवार की शाम पत्नी कुंती देवी, पुत्र अभिषेक व पुत्री दिव्यांशी को लेकर थाना क्षेत्र के इकौना गांव में ससुराल आया था।
रात में खाना खाने के बाद वह बरामदे में सोने चला गया। सुबह जब जगाने के लिए ससुराली गए तो उसे मृत देख होश उड़ गए। ससुरालियों ने इसकी सूचना मृतक के परिजनों को दी। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने ससुरालियों पर हत्या का आरोप लगा कर, भिड़ गए। इसी बीच ग्रामीणों ने बीचबचाव किया। बाद में इसकी सूचना पुलिस को दे दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के भाई देवीप्रसाद ने बताया कि मृतक प्राइवेट शिक्षक था। वह औरैया के इंटर कालेज में पढ़ाता था। आरोप है कि उसकी हत्या की गई।
गंगा प्रसाद के गले में नाखूनों के निशान थे। ससुरालीजनों से उसका विवाद भी चल रहा था। वहीं ससुरालियों का कहना है कि मृतक पहले से ही बीमार था। कल रात में बुखार आया और मौत हो गई। प्रभारी निरीक्षक संजय सिंह ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है अभी तक किसी ने तहरीर नहीं दी है। तहरीर मिलते की कार्रवाई की जाएगी।