टीकाकरण की गति बढ़ाने के निर्देश
उरई/जलौन,संवाददाता। मंडलायुक्त अजय शंकर पांडे ने सभी जिलाधिकारियों को पत्र भेजकर टीकाकरण के लक्ष्य प्राप्ति के लिए अभी और तेज गति से कार्य किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देशित किया कि सभी अधिकारियों, कर्मियों को कोविड वैक्सीनेशन में अपनी भूमिका के निर्वाहन को प्रेरित करें।
अधिकारियों को यह भी निर्देश है कि वे अपने क्षेत्र में नियमित रूप से भ्रमण करें जिसमें विभागीय योजनाओं के अनुश्रवण के साथ.साथ कोविड वैक्सीनेशन की प्रगति में अपने विभाग के योगदान का भी मूल्यांकन करें।