बुंदेलखंड राज्य के लिए एनपीएफ करेगा आंदोलन

बांदा,संवाददाता। नेशनल पीपल्स फ्रंट (एनपीएफ) के राष्ट्रीय संयोजक अधिवक्ता गगन भाटिया ने कहा कि 2022 के विधानसभा चुनाव में प्रदेश की सभी सीटों पर प्रत्याशी खड़े किए जाएंगे। बुंदेलखंड को राज्य का दर्जा दिलाने के लिए जोरदार आंदोलन करेंगे।

वे दिल्ली से यहां खूंटी चैराहा स्थित जिला कार्यालय के उद्घाटन अवसर पर आए थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था का बुरा हाल है। लोगों को बोलने की आजादी नहीं है। भ्रष्टाचार जोरों पर है। कोरोना महामारी में मरने वालों की सही संख्या नहीं है।

राष्ट्रीय संयोजक ने कहा कि प्रदेश की तरक्की के लिए दो-तीन राज्यों में बांट देना चाहिए। बुंदेलखंड राज्य की मांग लंबे अरसे से की जा रही है। सरकारें ध्यान नहीं दे रहीं। इसके लिए फ्रंट बैनर तले आंदोलन शुरू होंगे।

मंडल अध्यक्ष जावेद वारसी ने कहा कि लोगों को उनका हक दिलाने के लिए फ्रंट मेहनत करेगा। जिलाध्यक्ष नसीम खां ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर युवा जिलाध्यक्ष हसन खां, गिरधारी प्रजापति, विमल कुशवाहा, गुड्डू, सलीम, पूनम, नाजनी, रिया, तस्लीम आदि उपस्थित रहे। समारोह के बाद राष्ट्रीय संयोजक ने कुछ गांवों का भ्रमण कर ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker