जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव तीन तक होगा
बांदा,संवाददाता। ग्राम पंचायतों के गठन के बाद अब जिला पंचायत के गठन की कवायद शुरू हो गई। गवर्नर ने जिला पंचायतों में अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए अधिसूचना जारी कर दी है।
प्रदेश के अपर मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने डीएम को भेजे आदेशों में कहा कि गवर्नर ने राज्य निर्वाचन आयोग से परामर्श कर जिला पंचायत अध्यक्ष पदों के सामान्य निर्वाचन 2021 के लिए 15 जून से 3 जुलाई तक की तिथि नियत की है।
उधर, जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव की तिथि घोषित होने के साथ ही चुनावी बिसात बिछने लगी है। 30 सदस्यों वाली जिला पंचायत में किसी भी राजनीतिक दल का बहुमत नहीं है। बसपा के 11, भाजपा के 7, सपा के 5 और निर्दलीय 7 जिला पंचायत सदस्य है।
भाजपा व बसपा जिला पंचायत अध्यक्ष बनाने के लिए निर्दलीय की टकटकी लगाए है। बसपा को निर्दलीय को समर्थन मिलता है तो उसके पास बहुमत से अधिक सदस्य होंगे। भाजपा को निर्दलीय सहयोग लेने के बाद भी एक सदस्य की और जरूरत पड़ेगी। बसपा व सपा का गठजोड़ होता है उन्हें की और सदस्य की जरूरत नहीं पड़ेगी।