मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में सौ का लक्ष्य
बांदा,संवाददाता। डीएम आनंद कुमार सिंह ने वित्तीय वर्ष 2021-22 में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रों के लिए विकास खंडवार लक्ष्य निर्धारित किया है। पालिका,पंचायतों को 20, ब्लाक बबेरू, बड़ोखर, बिसंडा, जसपुरा, कमासिन, महुआ, नरैनी व तिंदवारी को 10-10 जोड़ों के विवाह का लक्ष्य दिया गया है।
पालिका,पंचायतों के ईओ समेत बीडीओ को भेजे गए आदेशों में कहा कि शासन ने योजना के तहत जिले में 100 जोड़ों के विवाह का लक्ष्य निर्धारित करते हुए 51 लाख का बजट जारी किया है। निर्देश दिए कि सामूहिक विवाह आयोजनों व वैवाहिक जोड़ों के पंजीयन के लिए कार्य योजना तैयार की जाए।
इसके लिए सभी धर्मों व समुदायों के लोगों से मिलकर शुभ मुहूर्त आदि की जानकारी प्राप्त कर सामूहिक विवाह का व्यापक प्रचार प्रसार कराया जाए। सामूहिक विवाह का कार्यक्रम तहसील व विकास खंड कार्यालयों में आयोजित किया जाएगा।
हर जोड़े की शादी में सरकार 51 हजार रुपये खर्च करेगी। 31 हजार रुपये कन्या के खाते में भेजे जाएंगे। शेष राशि से अन्य आयोजन होंगे। पालिकाध् पंचायत व बीडीओ से कहा कि जोड़ों के पंजीयन की सूचना समाज कल्याण अधिकारी को दी जाए।