यूक्रेन के पूर्वी शहर स्लोवियांस्क पर कई रॉकेट लॉन्चरों से हुई भारी गोलाबारी

दिल्लीः रूस-यूक्रेन जंग को 5 महीने हो रहे हैं. हमले अब भी जारी हैं. मेलिटोपोल में यूक्रेनी सेना ने पलटवार करते हुए रूस के मिलिट्री बेस पर हमला किया है. यूक्रेनी सैनिकों ने यहां एक के बाद एक 30 मिसाइलें दागीं. इस बीच रूसी डिफेंस मिनिस्टर के लिसीचांस्क शहर पर कब्जे के दावे के बाद यूक्रेन ने भी इसे कंफर्म किया है. यूक्रेनी सेना ने कहा है- ‘रूसी सैनिकों के साथ हफ्तों की भारी लड़ाई के बाद यूक्रेनी सैनिक पूर्वी शहर लिसीचांस्क से पीछे हट गए हैं. सेना को लिसीचांस्क से वापस बुलाने का फैसला सैनिकों की जान बचाने के लिए लिया गया. लिसीचांस्क लुहांस्क क्षेत्र का आखिरी शहर था जो यूक्रेन के कंट्रोल में था. आखिरी शहर पर कंट्रोल के बाद अब पूरे लुहांस्क पर रूस का कंट्रोल हो गया है.

यूक्रेन के पूर्वी शहर स्लोवियांस्क पर रविवार को कई रॉकेट लॉन्चरों से भारी गोलाबारी हुई. अभी तक यह स्लोवियांस्क शहर पर यह सबसे बड़ा हमला है. इस भारी गोलाबारी में 6 लोगों की मौत हो गई और 15 लोग घायल हैं. डोनेट्स्क क्षेत्र का स्लोवियांस्क शहर सबसे बड़े यूक्रेन नियंत्रित शहरों में से एक है. अब रूस का अगला टारगेट स्लोवियांस्क शहर है.

रूस ने पश्चिमी देशों पर यूक्रेन के साथ शांति वार्ता को रोकने का आरोप लगाया है. रूसी राष्ट्रपति के प्रेस सेक्रेटरी दिमित्री पेस्कोव ने युद्ध लंबा खींचने का आरोप भी पश्चिमी देशों पर लगाया. पेस्कोव ने कहा- अब पश्चिमी देश जंग जारी रखने के लिए सब कुछ दांव पर लगा रहे हैं.

ऑस्ट्रेलिया 34 और बख्तरबंद गाड़ियां यूक्रेन को मुहैया कराएगा. इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने रूस से गोल्ड के इंपोर्ट पर भी बैन लगा दिया है. ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री यूक्रेन के दौरे पर हैं.

कीव में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान प्रधानमंत्री एंथोनी अल्बनीज ने कहा- ऑस्ट्रेलिया 16 और रूसी मंत्रियों और उद्योगपतियों पर प्रतिबंध और ट्रैवल बैन भी लगाएगा. ऑस्ट्रेलिया अब तक कुल 843 रूसी नागरिकों पर प्रतिबंध लगा चुका है.

  • रूस ने युक्रेन के उत्तरी और दक्षिणी शहरों में भी मिसाइलें दागी हैं. रूस की तरफ से किए गए हवाई हमलों में उत्तरी शहर खार्किव में रेलवे ट्रैक और बिजली की लाइनें क्षतिग्रस्त हो गईं है. दक्षिणी शहर मायकोलाइव पर रूसी सेना ने भारी बमबारी की है. शहर के मेयर ने लोगों से शेल्टर में रहने की अपील की है.
  • रूसी रक्षा मंत्रालय ने दावा किया कि उनकी वायु सेना ने यूक्रेन की पांच कमांड पोस्ट और गोला-बारूद के कई ढेर को तबाह कर दिया है, लेकिन मंत्रालय के इस दावे की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं हो सकी है.
  • रूस ने पूर्वी यूक्रेन में दो और ब्रिदिश नागरिकों को गिरफ्तार किया है. इन दोनों पर पैसों के बदले यूक्रेन के तरफ से लड़ने का आरोप है. रूसी मीडिया के मुताबिक इन दोनों को मौत की सजा दी जा सकती है. पिछले महीने रूस के नियंत्रण वाले डोनेट्स्क में अधिकारियों ने दो ब्रिटिश और एक मरोक्कन नागरिक को ऐसे ही आरोपों में मौत की सजा सुनाई थी.
  • रूस के रक्षा मंत्रालय के मुताबिक रूसी सेना के एयर डिफेंस सिस्टम ने रविवार को यूक्रेन के दो ड्रोन मार गिराए. इसके अलावा, वायु प्रतिरक्षण प्रणाली की मदद से यूक्रेन के कई मिसाइल हमलों को भी नाकाम कर दिया गया.
  • रूस के सहयोगी बेलारूस ने शनिवार को आरोप लगाया था कि यूक्रेन ने उसके इलाके में भी मिसाइलें दागी थीं, हालांकि हमले को एयर डिफेंस सिस्टम ने नाकाम कर दिया था. इसे लेकर बेलारूस के राष्ट्रपति एलेक्जेंडर लुकाशेंको ने कहा था कि बेलारूस इसे उकसावे की कार्रवाई मान रहा है.
  • इस बीच अमेरिका ने यूक्रेन को 82 करोड़ डॉलर के अतिरिक्त हथियार, इक्युपमेंट्स सप्लाई करने की घोषणा की है.
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker