कुत्ते के भौंकने से नाराज व्यक्ति ने युवक और उसके मामा-मामी को पीटा
दिल्लीः दिल्ली के पश्चिम विहार इलाके में एक परिवार के पालतू कुत्ते के भोंकने पर पड़ोस में रहने वाले एक शख्स ने परिवार के तीन लोगों पर लोहे के पाइप से हमला कर उनको घायल कर दिया.
दरअसल, रक्षित नाम का युवक अपने परिवार के साथ पश्चिम विहार इलाके में रहता है. पीड़ित का आरोप है कि रविवार सुबह उनके पड़ोस की गली में रहने वाले एक शख्स धर्मवीर दहिया उनके घर के सामने से जा थे. उस दौरान उनका पालतू कुत्ता घर के गेट पर बैठा हुआ था. इस दौरान उनका पालतू कुत्ता धर्मवीर और उनके पीछे जा रहे कुछ गली के कुत्तों पर भोंका, जिससे धर्मवीर काफी नाराज हो गया. इसके बाद धर्मवीर ने रक्षित के पालतू कुत्ते को पूँछ से पकड़कर फेंक दिया और उसके साथ मारपीट करने लगा. ये देखकर रक्षित बाहर आया और धर्मवीर को मना करने लगा.
रक्षित का आरोप है कि धर्मवीर ने नाराज़ होकर एक ईंट उनके कुत्ते को मारी, जो उसको ना लगकर, रक्षित को लगी जिसके बाद धर्मवीर घर चला गया और एक लोहे का पाइप लेकर वापस आया. इतनी देर में रक्षित के मामा और मामी भी घर के बाहर आ गए, धर्मवीर ने वापस आते ही सबसे पहले कुत्ते के सिर में लोहे का पाइप मारा और उसके बाद रक्षित के मामा पर पाइप से हमला कर दिया, जिससे वो मौके पर गिर गए.
उसके बाद रक्षित का आरोप है कि धर्मवीर ने उनकी मामी के साथ भी मारपीट की. ये पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गयी है, रक्षित ने पश्चिम विहार थाने में अपनी शिकायत दे दी है, हालांकि, एफआईआर होना अभी बाकी है, इस पूरे मामले में तीन लोग रक्षित उसके मामा हेमंत और मामी यशोदा घायल हो गए है, जिनका इलाज चल रहा है.