श्रीलंका: तंगी से भाग रहे 51 लोगो को ऑस्ट्रेलिया नौसेना ने पकड़ा

दिल्लीः लंकाई नौसेना ने अवैध रूप से समुद्री मार्ग के जरिए देश छोड़कर ऑस्ट्रेलिया जाने की योजना बना रहे 51 लोगों को रविवार को गिरफ्तार कर लिया. एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गयी है. श्रीलंका में मौजूदा आर्थिक संकट के कारण बड़ी संख्या में लोग देश छोड़कर जाने की कोशिश कर रहे हैं. पिछले एक सप्ताह के दौरान यह चौथी घटना है जब नौसेना ने अवैध रूप से देश छोड़ने की कोशिश कर रहे लोगों को गिरफ्तार किया है. श्रीलंकाई नौसेना के अनुसार देश छोड़ने का प्रयास करने वाले सभी लोग समुद्र में मछली पकड़ने वाली एक नौका में सवार थे. नौका को जब्त किए जाने के बाद सभी लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया.

नौसेना की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक आज सुबह पूर्वी समुद्री क्षेत्र में नौसेना द्वारा चलाए गए एक तलाशी अभियान में 51 लोगों को ले जा रही एक नौका को जब्त कर लिया गया. ये सभी लोग अवैध रूप से देश छोड़कर किसी अन्य देश में जाने की कोशिश कर रहे थे. इससे पहले शनिवार को श्रीलंका की नौसेना, तटरक्षक बल और पुलिस की एक संयुक्त टीम ने पश्चिमी तट के जरिए अवैध रूप से ऑस्ट्रेलिया जाने की कोशिश कर रहे 24 लोगों को गिरफ्तार किया था. इसी प्रकार, 27 और 28 जून को भी 100 से अधिक अवैध प्रवासियों को गिरफ्तार किया गया था.

गौरतलब है कि श्रीलंका 1948 में ब्रिटिश शासन से आजादी मिलने के बाद मौजूदा समय में जबरदस्त आर्थिक संकट का सामना कर रहा है. देश दिवालिया हो चुका है और खाने-पीने की कीमतों में आग लगी हुई है. श्रीलंका के पास जरूरी सामानों की भारी किल्लत है. पेट्रोल और डीजल मिल नहीं पा रहे हैं. भारत ने अब तक श्रीलंका को 3.5 अरब डॉलर की मदद दी है लेकिन अब भी श्रीलंका को 8 अरब डॉलर की दरकार है, तब जाकर यह देश पटरी पर आ सकती है

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker