ई पोर्टल पर पंजीयन कराकर योजना का लें श्रमिक

झांसी। उप श्रम आयुक्त नदीम अहमद ने असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों/यूनियनों को अवगत कराया है कि असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को हितलाभ के लिए ई-श्रम पोर्न पर पंजीयन की कार्रवाई जन सेवा केन्द्रों के माध्यम से की जा रही है।

ई-श्रम पोर्टल पर धोबी, दर्जी, माली, मोची, नाई, बुनकर, कोरी, जुलाहा, रिक्शा चालक, घरेलू कर्मकार, कूड़ा बीनने बाले कर्मकार, हाथ ठेला चलाने वाला, फुटकर सब्जी, फल-फूल विक्रेता, चाय, चाट, ठेला लगाने वाले, फुटपाथ व्यापारी, हमाल, कुली, जनरेटर/लाईट उठाने वाले, केटरिंग में कायर् करने वाले, फेरी लगाने वाले, गैरेज कर्मकार, मोटर साईकिल/साईकिल मरम्मत करने वाले, परिवहन में लगे कर्मकार, टेन्ट हाउस में काम करने वाले, आटो चालक, सफाई कामगार, ढोल/बाजा बजाने वाले, मछुआरा, तांगा/बैल गाड़ी चलाने वाले, अगरबत्ती (कुटीर उद्योग) बनाने वाले कर्मकार, गाड़ीवान, घरेलू उद्योग में लगें मजदूर, खेतिहर कर्मकार, भड़भूजे (मुरार् चना फोड़ने वाले), पशुपालन, मत्स्य पालन, मुर्गी पालन बतख पालन में लगें कर्मकार, नट-नटनी, दुकानों में काम करने वाले एैसे मजदूर (जो EPS व ESI से आवृत न हो), चरवाहा, दूध दूहने वाले, रसोईया, नाव चलाने वाला (नाविक), हडडी बीनने वाले (हडड बिन्ने), समाचार-पत्र बाटने वाले (होकर), खड़डी पर कार्य करने वाले (सूत,रंगाई,कताई,घुलाई आदि), दरी, कम्बल, जरी, जरदोजी, चिकन कार्य, मीटशाप व पोल्ट्री फार्म पर कार्य करने वाले, डेयरी पर कार्य करने वाले श्रमिक, काॅच की चूड़ी एवं अन्य काॅच उत्पादों में स्व-रोजगार कार्य करने वाले कर्मकार, मनरेगा, आगनबाड़ी, भवन निमार्ण श्रमिक आदि श्रमिकों का पंजीयन किया जा सकता है। 


उन्होने बताया कि उक्त श्रमिकों के लिये मुख्यमंत्री दुर्घटना बीमा योजना, मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना वर्तमान में प्रस्तावित है।

1- मुख्यमंत्री दुर्घटना बीमा योजना इस योजना के अन्तर्गत श्रमिक की दुर्घटनावश मृत्यु/दिव्यांगता की दशा में अधिकतम 2 लाख की आर्थिक सहायता देय होगी। 2- मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना इस योजना में क्षेत्र के असंगठित पंजीकृत श्रमिक व उनके परिजनों को रुपये 5 लाख तक केशलेस इलाज की निशुल्क सुविधा उपलब्ध कराई जायेगी।

जिसका EPS व ESI से आवृत न हो और आयकर दाता न हो। उक्त पंजीयन जन सेवा केन्द्रों के साथ-साथ भी स्वयं के एंड्राइड मोबाइल से बेवसाइट www.eshram.gov पोर्टल पर  कर सकते है।

सभी असंगठित श्रमिकों से अनुरोध है कि अपना पंजीयन करा कर उक्त योजना का लाभ लेना सुनिश्चित करें, योजना की जानकारी के लिये पटल सहायक एल0एन0 यादव (प्रधान सहायक) के मोबाईल नं0- 9415073430 पर जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker