कस्बे में घरेलू गैस सिलेंडरों की कालाबाजारी
बबीना (झांसी)। कस्बे में घरेलू गैस सिलेंडरों की कालाबाजारी थमने का नाम नहीं ले रही है। आए दिन गैस की कालाबाजारी को लेकर जनता परेशान है।
यह परेशानी एजेंसी मालिकों और नौकरों की मिलीभगत से होती है। एक ओर जहां उपभोक्ता नंबर लगाकर 7 से 10 दिन तक इंतजार करते हैं वही गैस की कालाबाजारी करने वाले, गैस की अवैध रिफिलिंग करने वाले और सिलेंडर को ऊंचे दाम पर बेचने वालों के पास हमेशा हर समय स्टॉक उपलब्ध रहता है।
कस्बे के नागरिकों ने कालाबाजारी के पीछे कौन लोग हैं, इस मामले की जांच की मांग इस प्रकार की कालाबाजारी पर रोक लगाने की मांग खाद्य और आपूर्ति विभाग के अधिकारियों और जिला प्रशासन से की है।