नहरों की साफ सफाई कर समुचित व्यवस्था की जायें-सीडीओं

सिचांई बन्धु की बैठक में अधीनस्थों को दिए दिशा निर्देश
उरई। सिंचाई बंधु उपाध्यक्ष महेश पांडे व मुख्य विकास अधिकारी अभय कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में विकास भवन में सिंचाई बंधु की बैठक संपन्न हुई।

बैठक में निर्देशित किया कि नहरों की समुचित साफ-सफाई का विवरण लहरों की टेलों पर पानी पहुंचने की समस्या नेहरों के रोस्टर के अनुसार संचालन कुलाबों की व्यवस्था संबंधी समस्या का निराकरण किया जाए।

उन्होंने कहा कि नहरों का संचालन 1 अक्टूबर से कराया जाए। उन्होंने कहा कि नहरों की सीट सफाई का कार्य रवि की फसल से पहले रोस्टर बनाकर नेहरों की सफाई की जाए।

उन्होंने कहा कि नहरों की साफ-सफाई के साथ-साथ कट बंद भी कराए जाएं। उन्होंने कहा कि किसानों की अन्य प्रकार की शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण किया जाए।

उन्होंने कहा कि चोरी हुए ट्रांसफॉर्म की एफ आई आर किसान नहीं करेगा किसान विद्युत विभाग के अधिकारियों को अवगत कराया जाए विद्युत विभाग के अधिकारी द्वारा संबंधित के विरुद्ध एफ आई आर कराई जाएगी।

उन्होंने कहा कि किसानों की मांग के अनुसार नलकूप की आपूर्ति सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि खाद व बीज किसानों को समय से उपलब्ध हो इसमें किसी भी प्रकार की शिकायत मिलने पर संबंधित के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।

उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारी को कहा कि किसानों के विद्युत बिल में काफी गड़बड़ी आती है इसका तुरंत निराकरण किया जाए।

इस अवसर पर अधिशासी जी बी पांडे अभियंता सिंचाई, उप कृषि निदेशक आर के तिवारी, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी जीवन सिंह, कृषि अधिकारी गौरव यादव सहित किसान व संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker