कांग्रेसियों ने सदर एसडीएम को सौपा सात सूत्रीय ज्ञापन
00 शहर की समस्याओं के निस्तारण की मांग
उरई। शहर में नगरपालिका परिषद जल संस्थान एवं विद्युत वितरण खण्ड विद्युत विभाग सहित शहर वासियों को विभिन्न समस्याओं का सामना करना पड रहा है।
जिसका शहर कांग्रेस कमेटी कार्यकर्ताओं ने वार्डो में भ्रमण कर हकीकत को देखा। जिसको लेकर कांग्रेसियों ने उपजिलाधिकारी गुलाब सिंह को सात सूत्रीय ज्ञापन सौपते हुए शहर की समस्याओं के निस्तारण की मांग की।
शहर कांग्रेस कमेटी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने सदर एसडीएम को ज्ञापन सौपते हुए बताया कि शहर में कांग्रेस कमेटी कार्यकर्ताओं द्वारा प्रत्येक रविवार को वार्डो में भ्रमण कर मोहल्लों की समस्याओं को देखा।
जहां पर वार्डो में नगरपालिका परिषद, जल संस्थान एवं विद्युत विभाग सहित अनेक समस्यायें शहरवासियों की है। जिसको देखते हुए उन्होनें मांग की है कि मोहम्मद अबरार अंसारी का पुत्र विकलांग होने के बाद भी उसका प्रमाणपत्र आधार कार्ड नहीं बना।
उसका आधार कार्ड तथा विकलांग प्रमाणपत्र बनवाया जायें। मोहल्ला विजय नगरनिवासी हमीद पुत्र सुगत ने बताया कि उनका वृद्धा पेंशन फार्म भरा गया किन्तु विभाग द्वारा ना तो कोई कार्यवाही की गई और ना ही पेशन बनाई गई।
विभाग को निर्देशित कर शहजादी पत्नी कमलुजमा एक कमरें में रहकर अपना जीवन यापन कर रही है। जिसका एक वल्व जलता है।
और पंखा चलता है। इसके बाद भी बिजली का अधिक बिल आ गया। उसका विद्युत बिल संशोधित करवाया जायें। नगर में कई वार्डो में तमाम समस्याओं से मोहल्लेवासी जूझने पर मजबूर हो रहे है।
इसके बाद भी उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हो रहा है। विद्युत, जल व साफ सफाई सहित अनेक समस्याओं से नगर के लोग जूझ रहे है।
जिस पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा हैं लोगों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए उनका निस्तारण कराया जायें।
इस मौके पर राजीव नारायण मिश्रा, चैधरी श्याम सुन्दर, रिहान सिददकी, चन्द्रशेखर वर्मा, राजेश मिश्रा, सन्तराम, सुरेश दीक्षित, शैलेन्द्र, माईकल, नफीस पठान, करन सिंह, रामलाखन प्रजापति, उमाशंकर, विनोद कुमार, अवताव आलम, मजिर खान, फैजान हक, अरविन्द दुवे, बीरेन्द्र दुवे आदि लोग मौजूद रहें।