मौसम में परिवर्तन होते ही दुकानों पर उमडी भीड
उरई। कोरोना महामारी के कारण पिछली वर्ष किसी भी मंदिर पर मेला आदि का आयोजननहीं किया गया था मगर इस वर्ष कोरोना गाइडलाइन में ढील मिलने के कारण दुकानदारों ने नगर के सभी मंदिरों पर भव्य तरीके से अपनी-अपनी दुकानों को सजाया।
दुकानदारों ने बुढवा मंगल के एक दिन पहले ही अपना स्थान ग्रहण कर अपनी दुकान सजा रखी थी।
हालाकिं बुढवा मंगल में मौसम खराब होने के कारण एवं बूंदाबांदी होने से मेले में भक्तों की संख्या कम दिखाई दी। पानी बंद होते ही मेले में दुकानों पर महिला पुरूषों की भारी भीड नजर आयी।