कैथवा श्रमदान के पास प्रतीक्षालय बनवाने की मांग

उरई/जलौन,संवाददाता। औरैया मार्ग पर कै थवा गांव का श्रमदान है। यहां से बस्तेपुर, कैंथवा, करतलापुर, शहब्जापुर, इटवा, रसूलपुर आदि ग्रामीण इलाकों के यात्री बस का इंतजार करते हैं।

यहां से ही औरैया, इटावा, आगरा, दिल्ली, कोंच, उरई के लिए बस पकड़ते है। छह गांव के ग्रामीण प्रतिदिन इसी श्रमदान से बस में बैठते हैं और यहीं से उतरते हैं।

यात्री प्रतीक्षालय न होने से ग्रामीणों को सर्दी, गर्मी व बरसात में खुले आसमान के नीचे खड़े रहकर बस का इंतजार करना पड़ता है। श्रमदान पर पीने के पानी की भी कोई व्यवस्था नहीं है। बस्तेपुर, कैथवा श्रमदान से जुड़ने वाले ग्रामीण गीतेश महाराज, पंकज भास्कर, ऊदल कुशवाहा ने प्रशासन से मांग की है।

कैथवा श्रमदान पर यात्रियों की सुविधा के लिए यात्री प्रतीक्षालय का निर्माण कराया जाए एवं पेयजल के लिए सरकारी हैंडपंप लगाया जाए जिससे यात्रियों को दिक्कत न हो।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker