बारिश नहीं झेल पाया यात्री प्रतीक्षालय, चटक गई दीवारें
उरई/जलौन,संवाददाता। विधायक निधि से बना यात्री प्रतीक्षालय पहली ही बारिश नहीं झेल सका। चार माह में ही यात्री प्रतीक्षालय की दीवारें चटक गई। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से प्रतीक्षालय की जांच कराकर ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
जालौन से हरदोई गूजर मार्ग के बीच कुंवरपुरा के लिए संपर्क मार्ग गया है। संपर्क मार्ग से मेन रोड पर आने के बाद यात्रियों को वाहन की प्रतीक्षा में खुले में बैठना पड़ता था। ऐसे में ग्रामीणों ने सदर विधायक से कुंवरपुरा मोड़ पर यात्री प्रतीक्षालय बनवाने की मांग की थी। विधायक ने कुंवरपुरा मोड़ पर यात्री प्रतीक्षालय का निर्माण करा दिया।
यात्री प्रतीक्षालय का लोकार्पण 4 महीने पहले हुआ था। पर यात्री प्रतीक्षालय एक बारिश को भी नहीं झेल सका। चार माह में ही यात्री प्रतीक्षालय की दीवारें चटक गई हैं। बैठने के लिए बनी स्लेप भी चटक गई है। ग्रामीण मंगल सिंह, राजू, राज किशोर, रामकुमार आदि ने बताया कि विधायक निधि से बनाया गया प्रतीक्षालय बनते ही गिरने की कगार पर आ गया है।