बाढ़ पीड़ितों की मदद को हर तरफ बढ़ रहे हाथ
उरई/जलौन,संवाददाता। बाढ़ की त्रासदी से जूझ रहे लोगों की मदद में हर तरफ से हाथ बढ़ रहे हैं। कोंच नगर के भाजपाई भी इस कार्य में आगे आकर अपना हाथ बंटा रहे हैं और माधौगढ़ विधानसभा क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित इलाकों में भोजन आदि पहुंचा रहे हैं।
माधौगढ़ विधानसभा क्षेत्र में बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए पूर्व विधानसभा प्रत्याशी गिरीश अवस्थी ने राशन सामग्री वितरित की। उनके साथ संदीप द्विवेदी, रामलखन द्विवेदी, सल्ले मिश्रा, मनोज पांडेय, अंबुज त्रिपाठी, अरुण मिश्रा आदि मौजूद रहे।
भाजपा जिलाध्यक्ष रामेंद्र सिंह बनाजी ने पार्टी के लोगों को बाढ़ पीड़ितों की हरसंभव मदद करने के निर्देश दिए हैं। माधौगढ़ विधानसभा क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित ग्राम मई, मुहब्बतपुरा आदि गांवों में जाकर कोंच के भाजपाइयों ने भोजन के पैकेट उपलब्ध कराए।
इस दौरान दीपक मिश्रा, विक्रम तोमर, ऋषि अग्रवाल, दीपक तिवारी आदि ने ग्रामीणों को भोजन के पैकेट वितरित किए गए। जालौन संवाद के अनुसार बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए राधास्वामी सत्संग केंद्र मड़ोरा आगे आया है।
सत्संग केंद्र से जुड़ी महिला प्रतिदिन पूरी सब्जी के 1000 पैकेट तैयार करती है। जिन्हें कुठौंद क्षेत्र के बाढ़ पीड़ितों को वितरित किया जा रहा है। लंच पैकेट बनाने में संतराम, प्रदीप, दीपक, रामपाल, आरती, प्रभा, सुमनए रामप्यारी आदि सहयोग कर रही है।
इसी तरह सपा नेता व समाजसेवी इमरान अंसारी ने अपनी टीम के साथ क्षेत्र रामपुरा के ग्राम पतराही, पुरा महटौली, बिलौहा में बाढ़ से पीड़ित लोगों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी। इस दौरान उन्हें भोजन वितरित किया एवं बच्चों को नमकीन और बिस्कुट एवं फल के साथ बच्चों को दूध की व्यवस्था की। इस दौरान गुड्डा अग्रवाल, इरशाद, प्रशांत सेंगर, रिजवान, अभिषेक सेंगर, आलोक, जीतू पाल आदि मौजूद रहे।