महिला मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन क्वार्टर फाइनल में पहुंची
टोक्यो ओलंपिक का आज पांचवां दिन है। भारत को पहले दिन वेटलिफ्टिंग में मीराबाई चानू ने सिल्वर मेडल दिलाया था। पांचवे दिन की बात करें को भारत के लिहाज से आज का दिन मिला-जुला रहा। पांचवें दिन भारतीय मेंस हॉकी टीम ने स्पेन रे खिलाफ 3-0 से शानदार जीत दर्ज की।
इस तरह से भारत ने क्वार्टर फाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को जिंदा रखा है। मेंस हॉकी टीम को पिछले मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1-7 से हार झेलनी पड़ी थी। शूटिंग में सौरभ चौधरी और मनु भाकर की जोड़ी ने निराश किया।
टेबल टेनिस में शरत कमल का सफर तीसरे राउंड में हार के बाद समाप्त हो गया। उन्हें चीन के मा लांग ने हराया। बॉक्सिंग में भारत की महिला मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन ने जर्मनी की एपेट्ज नेदिन को हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है।
वो अब मेडल से एक कदम दूर है। भारतीय टेनिस टीम का सफर टोक्यो ओलंपिक में समाप्त हो गया है। सानिया मिर्जा और सुमित नागल को मिक्स्ड डबल्स स्पर्धा में एंट्री नहीं मिली। टेबल टेनिस में शरत कमल तीसरे राउंड में चीन के मा लांग से हारकर बाहर हो गए।