इस टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लेंगे विराट कोहली, जानिए कारण…

विराट कोहली का ऑस्ट्रेलिया दौरा अच्छा नहीं रहा था। कोहली ने पांच मैचों में सिर्फ 190 रन ही बनाए थे। इसके बाद कोहली की फॉर्म को लेकर चर्चा हो रही थी। उनकी फॉर्म पर सवाल उठे थे। इस सीरीज में भारत को हार का सामना करना पड़ा था और इसके बाद बीसीसीआई की रिव्यू मीटिंग में कहा गया कि बड़े खिलाड़ियों को भी रणजी ट्रॉफी खेलना चाहिए।

इसके बाद कहा जा रहा था कि कोहली भी दिल्ली के लिए रणजी ट्रॉफी खेलते हुए नजर आएंगे। हालांकि, अब खबर है कि कोहली ने ऐसा नहीं करेंगे और इसका कारण उनकी हल्की चोट है। रणजी ट्रॉफी का अगला राउंड 23 जनवरी से शुरू हो रहा है।

कोहली को लगी चोट

वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, कोहली की गर्दन में दर्द है और उन्होंने आठ जनवरी को इंजेक्शन लिया था। रिपोर्ट के मुताबिक, कोहली ने बीसीसीआई के मेडिकल स्टाफ को इस बारे में बता दिया है कि उन्हें अभी भी दर्द है और इसी कारण वह दिल्ली-राजकोट वाले मैच में नहीं खेलेंगे।

यानी एक बार फिर फैंस का कोहली को घरेलू क्रिकेट में खेलते देखने का सपना टूट गया है। कोहली ने आखिरी बार 2012 में रणजी मैच खेला था। इसके बाद से वह घरेलू क्रिकेट नहीं खेले हैं। फैंस उम्मीद करेंगे कि कोहली की चोट ज्यादा गंभीर न हो और वह चैंपियंस ट्रॉफी में खेल पाएं जो भारत के लिए बहुत बड़ा टूर्नामेंट है। चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत 19 फरवरी से हो रही है। 

केएल राहुल भी बाहर

सिर्फ कोहली ही नहीं, टीम इंडिया के एक और अहम सदस्य केएल राहुल भी रणजी ट्रॉफी में नहीं खेलेंगे। उनकी कोहनी में चोट है। इस चोट के कारण कर्नाटक और बेंगलुरू के मैच में राहुल नहीं खेल पाएंगे। राहुल का भी ऑस्ट्रेलिया में प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। कोहली और राहुल दोनों रणजी ट्रॉफी से बाहर हैं। वहीं रोहित शर्मा के खेलने पर अभी स्थिति साफ नहीं है। ऋषभ पंत का रणजी ट्रॉफी खेलना पक्का माना जा रहा है। उन्होंने इस मामले में दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ को जानकारी दे दी है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker