22 साल के पाकिस्तानी पेसर ने संन्यास से लिया यू-टर्न, जानिए क्यों लिया ऐसा फैसला
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज इहसानुल्लाह ने PSL-10 ड्रॉफ्ट में नजरअंदाज किए जाने के बाद अचान संन्यास का एलान किया। 22 साल के इहसानुल्लाह ने 14 जनवरी को PSL से संन्यास लिया और 24 घंटे से पहले ही इस फैसले से यू-टर्न ले लिया हैं।
इहसानुल्लाह ने बताया कि उन्होंने रिटायरमेंट के बारे में कुछ सोचा नहीं था, लेकिन भावनाओं में बहकर उन्होंने ये बोल्ड फैसला ले लिया। संन्यास लेने के फैसले से यू-टर्न लेने के बाद उन्होंने माफी मांगी।
Ihsanullah ने अचानक संन्यास लेने की बताई वजह, अब अपने फैसले से लिया यू-टर्न
दरअसल, 22 साल के तेज गेंदबाज इहसानुल्लाह ने कहा कि उन्होंने गुस्से में आकर यह फैसला लिया था और उन्होंने इस फैसले के लिए माफी मांगी। इहसानुल्लाह ने पाकिस्तान सुपर लीग सीजन 10 के ड्रॉफ्ट से बाहर होने के बाद 14 जनवरी 2025 को पीएसएल से संन्यास का एलान किया था।
उनका कहना था कि लगातार प्रदर्शन करने के बावजूद उन्हें वह पहचान नहीं मिली, जिसके वह हकदार हैं। इहसानुल्लाह ने पब्लिक न्यूज को दिए इंटरव्यू में कहा था कि उन्होंने ये फैसला भावनाओं में बहकर नहीं, बल्कि सोच समझकर लिया है। इहसानुल्लाह ने कहना था कि दुनिया मतलबी है। अब वह फ्रेंचाइजी क्रिकेट नहीं खेलना चाहते। आज के बाद सब खत्म। वह बायकॉ करते हैं और PSL से संन्यास ले रहे हैं। अब कभी वह पीएसएल में नहीं खेलेंगे।
संन्यास लेने के 24 घंटे पूरे होने से पहले अब इहसानुल्लाह ने अपने संन्यास से यू-टर्न ले लिया। उन्होंने इस फैसले के लिए माफी मांगी हैं।
उन्होंने इस दौरान कहा, “संन्यास लेने का उनका कोई प्लान नहीं था। उन्होंने भावनाओं में बहकर कल ये एलान किया था। वह आगे बोले कि जब मैं पीएसएल ड्रॉफ्ट में नहीं चुना गया था, तो मेरे दोस्त और परिवार ने मेरा दिमाग खराब कर दिया था और मैंने इसी वजह से संन्यास का एलान किया।”
बता दें कि मुल्तान सुल्तान के लिए पीएसएल 8 में खेलते हुए 22 विकेट लिए थे। उन्हें शानदार प्रदर्शन का इनाम मिला था और पाकिस्तान की टी20 इंटरनेशनल टीम में उनकी एंट्री हुई थी। 2023 में अफगानिस्तान के खिलाफ उन्होंने टी20 डेब्यू किया था।
उनके बाद वह वनडे टीम में भी शामिल हुए। हालांकि, कोहनी की चोट के कारण उनकी फिटनेस खराब हुई और उनके रिहैब को लेकर काफी विवाद भी हुआ था। इसके बाद उन्होंने चैंपियंस टी20 कप के जरिए कमबैक किया और 4 मैचों में 2 विकेट लिए।