श्रेयस अय्यर ने कप्तानी पर दिया बड़ा बयान
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 के दूसरे फेज का आयोजन 19 सितंबर से संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में होना है। आईपीएल के फाइनल के दो दिन बाद से ही यूएई में टी20 वर्ल्ड कप भी खेला जाना है।
इस बीच, आईपीएल फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने अभी से ही टूर्नामेंट की तैयारी करनी शुरू कर दी है। अय्यर आईपीएल 2021 की शुरुआत से पहले ही अपना कंधा चोटिल करा बैठे थे और वह लीग से बाहर हो गए थे।
उनकी गैर मौजूदगी में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने टीम की कप्तानी की थी। कोरोना वायरस महामारी के कारण आईपीएल के 14वें सीजन को बीच में ही स्थगित कर दिया गया था। अय्यर ने अपनी चोट को लेकर बड़ा अपडेट दिया है।
उन्होंने कहा है कि वह चोट से उबरने के अंतिम स्टेज पर हैं और अगले एक महीने के अंदर अपनी फिटनेस हासिल कर लेंगे।