रात में जेसीबी मशीन से कराया जा रहा है कार्य बेची जा रही मिट्टी
भरुआ सुमेरपुर। ग्राम पंचायत पारा रैपुरा में रात के अंधेरे में जेसीबी मशीन से तालाब की खुदाई कराकर मिट्टी ग्रामीणों को बेची जा रही है. जिम्मेदारों ने इस प्रकरण पर चुप्पी साध रखी है.
ग्राम पंचायत पारा रैपुरा काली मंदिर तालाब में रात के समय जेसीबी मशीन चलाकर खुदाई करके मिट्टी को ग्रामीणों को बेचा जा रहा है. साथ ही गांव में निर्माणाधीन सामुदायिक शौचालय में भी उपयोग किया जा रहा है.
खंड विकास अधिकारी अभिमन्यु सेठ ने बताया कि सामुदायिक शौचालय के निर्माण में मिट्टी की जरूरत थी. इसके लिए काली मंदिर तालाब से मिट्टी खुदवाई गई है. मिट्टी बेचने की बात झूठी है.
गांव के पूर्व प्रधान बिहारीलाल प्रजापति ने बताया कि सामुदायिक शौचालय के आसपास मिट्टी की पुराई कराई जानी थी. इस वजह से तालाब से मिट्टी खोदी गई है।