बाइकें भिड़ी, तीन घायल
उरई/जालौन,संवाददाता। गोपालपुरा के पास दो बाइक आपस में टकरा गई। इसमें चालक सहित तीन लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया। दो लोगों के फ्रैक्चर होने पर डाक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। बंगरा निवासी निसार खान रिश्तेदार मंसू खान के साथ घर लौट रहे थे।
जैसे ही गोपालपुरा के पास पहुंचे थे तभीसामने से आ रहे भिंड क्षेत्र के रौन निवासी संजीव सिंह की बाइक से टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भयंकर थी कि तीन लोग बुरी तरह से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया। मंसू खान के पैर में फ्रैक्चर निसार खान के हाथ में फ्रैक्चर के चलते डाक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।