काम न करने वाले किए जाएंगे पदमुक्त

बांदा,संवाददाता। आम आदमी पार्टी (आप) की बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव पर चर्चा हुई। जनसमस्याओं को सोशल मीडिया के जरिए जोरदार ढंग से उठाने और अफसरों तक पहुंचाकर निस्तारण कराने की रणनीति बनी।

काम न करने वाले पदाधिकारियों को पदमुक्त करने की चेतावनी दी गई।बैठक की अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष अवधेश कुमार सिंह ने कहा कि विस समितियों, बूथ कमेटियों और सेक्टर पदाधिकारियों का चयन हरहाल में 15 जुलाई तक किया जाना है।

18 जुलाई को इसकी समीक्षा की जाएगी। चेतावनी दी कि काम न करने वाले पदाधिकारियों को पदमुक्त किया जाएगा। सचिव अवधेश कुमार गुप्ता ने कहा कि जनसमस्याएं उठाने पर शासन-प्रशासन मुकदमे लगा देती है।

कार्यकर्ता सावधानी के साथ कार्य करें।प्रदेश सचिव व जिला प्रभारी कमलेश पटेल ने जनसमस्याओं को अफसरों तक पहुंचाकर निस्तारण कराने को कहा। किसान प्रकोष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंह ने गरीबों के राशन कार्ड में यूनिट काटे जाने की बात कही।

योगराज सिंह, सोशल मीडिया मंडल प्रभारी संतोष कुमार गुप्ता ने भी बैठक को संबोधित किया। इस मौके पर नीरज सिंह, आदर्श कुमार शर्मा, मंजू विश्वकर्मा, नरेंद्र प्रताप सिंह, संदीप पांडेय, गजराज राजपूत, रामबाबू विश्वकर्मा, अजय कुमार यादव आदि मौजूद थे।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker