ओवरलोड बालू भरे ट्रकों से लग रहा जाम

बांदा,संवाददाता। चैक बाजार में ओवरलोड बालू भरे ट्रकों के आवागमन से तीन घंटे भीषण जाम लगा रहा। उमस भरी गर्मी में जाम में फंसे यात्री व राहगीर बिलबिला उठे। पुलिसकर्मी भी डंडा फटकारने के बाद जाम खुलवाने में नाकाम रहे।

सुबह सात बजे नरैनी की ओर से आए एक दर्जन से अधिक ओवरलोड बालू भरे बिना नंबर ट्रक चैक बाजार से निकलने को लेकर फंस गए, जिससे वाहनों का लंबा रेला दोनों तरफ लग गया। जाम में फंसे दो पहिया, ई-रिक्शा, एंबुलेंस जाम में फंसी रहीं।

चिलचिलाती धूप में राहगीर और दुकानदार परेशान रहे। छोटे वाहन व पैदल राहगीर अगल-बगल बनी गलियों से निकल गए।चैक बाजार में तैनात पुलिसकर्मी जाम खुलवाने में नाकाम रहे।

सब्जी, कपड़ा व्यापारियों आनंद राजा गुप्ता, मनीष अग्रवाल, राजेश गुप्ता, राघवेंद्र गुप्ता, अशोक पांडेय, रामकृष्ण गुप्ता, हीरालाल, शानू, अंकित दुबे, विमल मिश्रा आदि ने डीएम आनंद कुमार सिंह से दिन के समय बड़े वाहनों पर नो एंट्री लगाने की मांग की।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker