पूर्व ब्लाक प्रमुख से प्रतिनिधि ने किया दुष्कर्म
बांदा,संवाददाता। निवर्तमान ब्लाक प्रमुख ने अपने ही प्रतिनिधि पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। कहा कि प्रतिनिधि शराब के नशे में था। जबरन दरवाजा खुलवाकर घर के अंदर घुस आया। उसकी बेटियों के आने पर आरोपी भाग निकला। घटना के वक्त वह घर में अकेली थी। उसने रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है। सीमावर्ती हमीरपुर जनपद के एक ब्लाक में 35 वर्षीय महिला वर्ष 2018 से 2021 तक ब्लाक प्रमुख रही है। इन दिनों वह यहां अपने मायके शहर कोतवाली क्षेत्र के एक मोहाल में रह रही है।
शनिवार को एसपी को दी अर्जी में महिला ने कहा कि उसका प्रतिनिधि रह चुका व्यक्ति नशे की हालत में दोपहर को उसके घर आया और दुष्कर्म किया। बेटियों के आ जाने पर आरोपी जान से मारने की धमकी देकर भाग निकला। उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जेल भेजने की मांग की है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक भास्कर मिश्र का कहना है कि तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।