सात दिवसीय योग शिविर प्रारम्भ
हमीरपुर। नगर के स्थानीय सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कांलेज हमीरपुर मे साप्ताहिक योग शिविर का आयोजन आंनलाइन मीटिंग के माध्यम से किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य रामप्रकाश गुप्ता ने प्रस्ताविकी के रुप मे बताया कि यह योग शिविर 15 जून 2021 दिन मंगलवार से 21 जून 2021 दिन सोमवार तक विद्यालय मे आयोजित किया जा रहा है।
जिसमे प्रतिदिन आपको योग, आसन, प्राणायाम का अभ्यास कराया जायेगा। इसमे विद्यालय का समस्त स्टाफ व छात्र-छात्रायें प्रातः 6ः10 से 7ः00 बजे तक योगाभ्यास करेगे। योगाभ्यास मे जुड़ने की लिंक आपकी कक्षा की ग्रुप मे प्रेषित है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विभाग सेवा प्रमुख श्री मातादीन द्विवेदी ने पूरे स्टाफ व विद्यार्थियो को योग के बारे मे विस्तृत चर्चा करते हुए कहा कि योग ही एक ऐसा माध्यम है। जिसके द्वारा हम सम्पूर्ण समाज को एक कर सामाजिक समरसता व शारीरिक क्षमता (इम्यूनिटी) मे वृद्धि कर सकते है।
कार्यक्रम की शुरुआत संगीताचार्य ज्ञानेश जडिया के प्रातः स्मरण एवं एकात्मता मंत्र के साथ हुई तत्पश्चात शारीरिक प्रमुख आचार्य अमर सिंह व कार्यालय प्रमुख उमाशंकर ने योग आसन से प्रारम्भ किया। आचार्य कमलकांत मिश्र ने सूर्य नमस्कार का अभ्यास कराया।
जिसमे विद्यालय के भइया बहनों ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया। गौरतलब है कि यह कार्यक्रम वर्चुअल सम्पादित हो रहा है। जिसमे विद्यालय परिवार के सभी सदस्य शामिल रहे।
कार्यक्रम का संचालन आचार्य बलराम सिंह ने किया तथा आभार ज्ञापन सर्वव्यवस्था प्रमुख कमलकान्त मिश्र ने किया। यह जानकारी विद्यालय के मीडिया प्रभारी आचार्य वेद प्रकाश शुक्ल ने दी।