कर्मियों की लापरवाही के चलते वैक्सीन लगवाने वालों की संख्या हो रही कम
कुरारा-हमीरपुर। कस्बे में कोविड वैक्सीन में लगे कर्मियों की लापरवाही के चलते वैक्सीन लगवाने वालो की संख्या दिनो दिन कम होती जा रही है। कुरारा नगर पंचायत के मीटिंग हाल में 1 मई से कोविड वेक्सीनेसन का काम शुरू हुआ था।
शुरुआत में तो जागरूक लोगो ने बढ़चढ़ कर वेक्सीनेशन करवाया। परंतु अब दिनोदिन वैक्सीन लगवाने वालो की संख्या में कमी आ रही है। जिसमे ज्यादातर जिम्मेदार वेक्सीनेशन में लगे कर्मी ही है।
जागरुक लोगो ने वेक्सीनेशन करवाया। परंतु अब बहुत से ऐसे लोग है। जिनके मन मे वैक्सीन को लेकर तमाम भ्रांतियां है। उन भ्रमित लोगो को उनके जानने वाले जागरुक कर वैक्सीन लगवाने भेजते है। वैक्सीन सेंटर में आकर जब वो वैक्सीन टीम से अपना मोबाइल देकर रजिस्ट्रेशन कैसे होगा या साइड क्या है।
पंूछते है तो उन्हें वेक्सीनेशन करने वाली टीम द्वारा समुचित उत्तर भी नही दिए जाते। क्योकि वेक्सीनेशन टीम के सभी सदस्य खुद अपने अपने मोबाइलों में खोए हुए होते है।
जिससे पड़ोसी या वैक्सीन लगवा चुके व्यक्ति की एक अन्य को जगरुख करने की पूरी मेहनत बेकार चली जाती है और वैक्सीन लगवाने आया व्यक्ति बिना वैक्सीन लगवाए लौट जाता है।
जिसके चलते अब वेक्सीनेसन प्रक्रिया में दिनों दिन कमी आती जा रही है। जिस पर सुधार करने की आवश्यकता है। ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगो को जागरुक कर वैक्सीन लगाई जा सके।