डीएम की अध्यक्षता में जिला वृक्षारोपण समिति की समीक्षा बैठक आयोजित
हमीरपुर। वित्तीय वर्ष 2021-22 में जनपद में होने वाले वृक्षारोपण के संबंध में जिला वृक्षारोपण समिति की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। जुलाई माह में आयोजित होने वाले वृक्षारोपण के महा अभियान में पूरे प्रदेश में 30 करोड़ पौधे रोपित किए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
जिसमें से 55,35000 (55 लाख 35 हजार) पौधे रोपित किए जाने का लक्ष्य हमीरपुर जनपद को मिला है। इसके अंतर्गत 42 लाख पौधों का रोपण होगा तथा लक्ष्य का शेष हिस्सा जंगलों में बीज बुवाई के माध्यम से वृक्षारोपण का लक्ष्य पूर्ण किया जाएगा।
हमीरपुर को मिले वृक्षारोपण के लक्ष्य के सापेक्ष वन विभाग द्वारा 12 लाख पौधों का रोपण किया जाएगा, लक्ष्य का शेष हिस्सा अन्य सभी विभागों द्वारा मिलकर पूर्ण किया जाएगा। इस वर्ष जनपद में 3 लाख फलदार वृक्षों का रोपण किया जाएगा। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि वृक्षारोपण के साथ-साथ उनके रखरखाव अत्यंत आवश्यक है।
अतः वृक्षारोपण के पश्चात पूरे वर्ष उनकी देखरेख हेतु माइक्रो प्लान तैयार किया जाए। उन्होंने कहा कि कृषि विभाग द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लाभार्थियों को पांच-पांच पौधे देकर लक्ष्य के अतिरिक्त वृक्षारोपण कराया जाए।
विभागों को जो लक्ष्य का आवंटन किया गया है। उसके सापेक्ष स्थापना स्थल तथा गड्ढा खोदे जाने आदि की सूचना तत्काल भेजी जाए। उन्होंने कहा कि पौधों को अपने पुत्रों की भांति देखरेख किया जाए, यह जीवनदायिनी आंक्सीजन प्रदान करते हैं तथा अतः इनका संरक्षण अत्यंत आवश्यक है।
उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण में जन आंदोलन, जन सहभागिता सुनिश्चित किया जायें तथा इसको जन पर्व के रूप में मनाया जाए। वृक्षारोपण के अंतर्गत वन भूमि, समुदायिक भूमि, सरकारी जमीन आदि पर वृक्षारोपण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि नदियों एवं नहरों के किनारो के साथ साथ, चारागाह की भूमि तथा गौशालाओं में भी वृक्षारोपण किया जाए।
उन्होंने कहा कि स्थानीय प्रजातियों के साथ-साथ नई प्रजातियों के पौधे लगाने पर जोर दिया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि वृक्षारोपण के अंतर्गत अच्छा कार्य करने वालों को पुरस्कृत किया जाएगा।
वृक्षारोपण के बाद कमेटी बनाकर उनके स्थलों का निरीक्षण किया जाएगा तथा अच्छा कार्य करने वाले विभागों को भी सम्मानित किया जाएगा।
इस मौके पर सीडीओ केके वैश्य, अपर जिलाधिकारी विनय प्रकाश श्रीवास्तव, अपर पुलिस अधीक्षक, डीएफओ, जोइंट मजिस्ट्रेट/एसडीएम सदर संजय कुमार मीणा, डिप्टी कलेक्टर संजीव कुमार शाक्य, सीएमओ डा. आरके सचान, समस्त बीडीओ तथा अन्य विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।