हमीरपुर: फायरिंग में का आरोपी गिरफ्तार
कुरारा, थाना क्षेत्र के भौली गाँव में जान से मारने की नीयत से की गयी फायरिंग में आरोपी गाँव निवासी छोटे लाला पुत्र दामोदर तिवारी को पुलिस ने ग्रिफ्तार कर चालान कर जेल भेज दिया गया है। इसका आपराधिक मामले में थाने में कई मुकंदमा दर्ज है।