हमीरपुर: होमगार्ड जवानों की परेड का कार्यक्रम सम्पन्न
कुरारा, स्थानीय थाना परिसर में आज सुबह होमगार्ड जवानों की परेड का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। वही होमगार्ड के बी ओ व थाना प्रभारी की मौजूदगी में परेड कराई गई।
थाना परिसर में आयोजित होमगार्ड जवानों की परेड कराई गई। थाने में ड्यूटी करने वाले एक दर्जन से अधिक जवानों ने परेड में भाग लिया।
वही होमगार्ड के बी ओ संतोष बहादुर सिंह व थाना प्रभारी बी बी सिं ह ने परेड का निरीक्षण किया । जवानों का कार्य सराहनीय रहा । परेड में होमगार्ड जवान कृष्णदत्त चतुर्वेदी , पी सी बाबू सिंह यादव , सतेंद्र कुमार, राजा भैया, मुन्ना लाल आदि मौजूद रहे।