हमीरपुर : 5 दिन बाद खुली गल्ला मंडी उमड़ी भारी भीड़
हमीरपुर। 5 दिन बंदी के बाद खुली नवीन गल्ला मंडी सुमेरपुर में मंगलवार को सामाजिक दूरी बनाए रखने का निर्देश तार-तार हो गया. कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ने से सहमे गल्ला तिलहन व्यापार संघ ने गत 20 मई से कारोबार ठप कर दिया था.
5 दिन कारोबार बंद रखने के बाद मंगलवार को मंडी कारोबार के लिए पुनः खोली गई. मंडी खुलते ही किसानों व्यापारियों की भीड़ उमड़ पड़ी और सामाजिक दूरी के निर्देश तार-तार हो गए. फुटकर खरीदारों की भीड़ जगह-जगह जमा नजर आई. सामाजिक दूरी का पालन कराने के लिए पुलिस भी नदारद रही.
भीड़ की अफरा-तफरी से थोक व्यापारी सहमें नजर आए. थोक व्यापारी श्यामबाबू पांडे, उदित नारायण तिवारी, उमाशंकर गुप्ता आदि ने कहा कि भीड़ में नियंत्रण होना चाहिए तभी कारोबार करना ठीक होगा।