हमीरपुर। बगैर टैक्स अदा किए मंडी से बाहर भीतर हो रही मध्यप्रदेश की अरहर

हमीरपुर। छतरपुर पन्ना सागर दमोह टीकमगढ़ आदि जगहों से सुमेरपुर कस्बे की नवीन गल्ला मंडी में लाई जा रही देशी अरहर मंडी कर्मियों की मिलीभगत से टैक्स की जमकर चोरी करते हुए उसको यहां से बगैर गेट पास के बाहर भेजा जा रहा है. इससे प्रतिदिन मंडी समिति को हजारों रुपए की चपत लग रही है. मई-जून माह में प्रतिवर्ष देसी अरहर की मांग बढ़ जाती है.

हमीरपुर जनपद में इसका उत्पादन बेहद कम है. लिहाजा मांग को देखते हुए व्यापारी को मध्यप्रदेश के जनपदों से यहां लाते है. मौजूदा समय में प्रतिदिन दो से तीन ट्रक अरहर यहां लाई जा रही है. मध्य प्रदेश के छतरपुर टीकमगढ़ पन्ना दमोह सागर आदि जनपदों से आ रही इस अरहर का गेट पास नहीं बनवाया जा रहा है. बगैर प्रवेश पर्ची के ही मंडी समिति कर्मचारी इसको अंदर ले लेते हैं.

इसके बाद इस अरहर को यहां से प्रतिदिन कुरारा, बरीपाल सजेती आदि जगहों पर भेजा जाता है. इसको बाहर ले जाते समय भी गेट पास नहीं दिया जाता और बगैर गेट पास के सैकडो क्विंटल अरहर बाहर पहुंचा दी जाती है. यह सब कुछ मंडी कर्मियों की मिलीभगत से हो रहा है. मंडी सचिव रामसेवक वर्मा ने कहा कि ऐसा नहीं है. बाहर जाने वाले माल का गेट पास बनाकर टैक्स जमा कराया जाता है. इसके बाद भी अगर माल बाहर कराया जा रहा है तो वह सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर ड्यूटी में तैनात होने वाले कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker