हमीरपुर। 39 लोगों को किया गया कोरेंटाइन
हमीरपुर। सुमेरपुर कस्बे के श्री गायत्री विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में कोरोना पाजिटिव सामने आने के बाद नगर पंचायत ने कालेज प्रांगण में संचालित कम्युनिटी किचन को दूसरे भवन में स्थानांतरित करके 39 लोगों को क्वॉरेंटाइन किया गया है। इसके बाद पूरे कालेज को फायर ब्रिगेड की मदद से सैनिटाइजर किया गया है।
बता दें कि मुंबई से वापस आये सिमनौडी के एक युवक को सुमेरपुर कस्बे के श्री गायत्री विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में कोरेंटाइन किया गया था. 25 मई को इसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. इसके बाद इसको यहां से हटाकर बांदा मेडिकल कालेज भेजा गया।
कोरोना पाजिटिव के सामने आने के बाद कालेज प्रांगण में संचालित कम्युनिटी किचन को बंद करके दूसरे भवन में स्थानांतरित किया गया. इसके अलावा यहां पर ड्यूटी आदि करने वाले कर्मचारियों को चिन्हित करके 39 लोगों को कोरेंटाइन किया गया है।
नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी रवि कुमार यादव ने बताया कि मंगलवार को फायर ब्रिगेड के सहयोग से पूरे कालेज प्रांगण को नए सिरे से सैनिटाइज किया गया है।
कालेज प्रांगण में बाहरी लोगों के प्रवेश को प्रतिबंधित कर दिया गया है. प्रभारी चिकित्सा अधिकारी व डिप्टी सीएमओ डा.रामौतार निषाद ने बताया कि मरीज के साथ 29 लोगों को यहां पर पूर्व में कोरेंटाइन किया गया था.
नगर पंचायत कर्मियों को शामिल करते हुए यह संख्या 39 हो गई है. सभी को नए सिरे से कोरेंटाइन किया गया है. कम्युनिटी किचन हटाने के निर्देश सोमवार को ही जिलाधिकारी द्वारा दे दिए गए थे.
इसलिए इसको यहां से हटाकर दूसरे भवन में स्थानांतरित कराया गया है. 15 लोगों की रिपोर्ट आने के बाद अगला कदम उठाया जाएगा. सुमेरपुर कस्बे में कोरोना वायरस का मरीज पाये जाने के बाद अमिलिया थोक की बस्ती में लोग अज्ञात भय से परेशान हैं।