कदौरा ब्लाक में 25 पराग मिल्क कलेक्शन प्वाइंट खोले जाएंगे
उरई/जलौन,संवाददाता। दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति लिमिटेड द्वारा ग्राम निवाड़ी में समिति का गठन कर मिल्क कलेक्शन प्वाइंट की शुरुआत की गई। इस दुग्ध एकत्रण केंद्र का शुभारंभ विधायक कालपी नरेंद्र संह जादौन ने किया।
विधायक ने कहा कि आजकल हर जगह मिलावट है। ग्राम में ऐसा दुग्ध क्रय केंद्र स्थापित होने से शुद्धता भी रहेगी और लोगों को सुविधा भी मिलेगी। ग्राम पंचायत सदस्य संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित इतिहास ने कहा कि किसान मेहनत से पशुधन पर कार्य करते है। सेंटर को आगे बढ़ाने और चलाने में दुग्ध विक्रेताओं की बड़ी भूमिका है।
इसलिए कंपनी के अधिकारी समय से किसानों के विक्रय दूध का भुगतान करवाए। पराग के स्थानीय प्रभारी लल्लन सिंह ने बताया कि किसानों पशुओं से संबंधित कई प्रकार की दवाएं भी निशुल्क दी जाएगी साथ कि दूध बिक्रय के अनुपात के आधार पर पुष्टाहार आदि का भी वितरण किया जाता है।
उन्होंने बताया कि कदौरा ब्लॉक में 25 ऐसे कलेक्शन प्वाइंट जल्दी ही शुरू हो जाएंगे। इस दौरान वीरसिंह सेंगर, चंद्रपाल, महेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।