एम्बुलेंस से युवक को ले जाने को लेकर विवाद, हंगामा
बांदा,संवाददाता। सड़क दुर्घटना में घायल युवक को एंबुलेंस से जिला अस्पताल ले जाने के लिए युवक के परिजनों व स्वास्थ्य कर्मियों में विवाद हो गया। विवाद बातचीत से शुरू होकर हंगामे तक पहुंच गया। स्वास्थ्य अधिकारियों ने मामले की सूचना थाना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने हंगामा कर रहे एक युवक को पकड़ लिया।
पुलिस का कहना है कि तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलते ही कार्रवाई की जाएगी। कस्बा स्थित सीएचसी में वीरवार को उस वक्त हंगामा हो गया जब कस्बे के बेरी रोड में सड़क हादसे में घायल ज्ञानेंद्र (28) निवासी भेंड़ी खुर्द के परिजन लेकर सीएचसी आए।
जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल उरई के लिए रेफर कर दिया और परिजनों से एंबुलेंस को फोन करने के लिए कहा। तो परिजन बहस करते हुए सीएचसी में खड़ी एंबुलेंस में जबरन घायल को लाद कर उरई ले जाने लगे।
स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा मना करने पर परिजन उग्र हो गए और हंगामा करने लगे। स्वास्थ्य कर्मियों के मना करने पर परिजन अभद्रता करने लगे। मामले की सूचना किसी ने थाना पुलिस को दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एक युवक को पकड़ लिया और थाने ले आई।
इस संबंध में चिकित्सा अधीक्षक अशोक कुमार ने कहा कि उनके परिजनों ने स्वास्थ्य कर्मियों के साथ अभद्रता की थी। इसलिए पुलिस को बुलाना पड़ा। प्रभारी निरीक्षक संजय सिंह ने कहा कि अभी तक तहरीर नहीं मिली है, तहरीर मिलते ही कार्रवाई की जाएगी।