ऑक्सीजन के मामले में आत्मनिर्भर हुआ मेडिकल कॉलेज
उरई/जलौन,संवाददाता। उच्च शिक्षा, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग की राज्यमंत्री व जिले की प्रभारी मंत्री नीलिमा कटियार ने मेडिकल कालेज के नवस्थापित ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण किया। ऑक्सीजन प्लांट के प्रभारी अधिकारी डॉ प्रशांत निरंजन ने प्लांट से होने वाली सप्लाई के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
प्राचार्य डॉ डी नाथ ने बताया कि ऑक्सीजन जनरेटर प्लांट के लगने के बाद ऑक्सीजन की किल्लत दूर हो जाएगी। मेडिकल कालेज ऑक्सीजन में आत्मनिर्भर हो चुका है। एक प्लांट तैयार है और दूसरे पर काम जारी है।
जल्द पूरे प्रदेश में सीएम योगी ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन करेंगे। बुंदेलखंड के किसी जनपद में सबसे पहले जालौन में ऑक्सीजन प्लांट तैयार करने पर प्रभारी मंत्री ने डीएम व प्राचार्य की सराहना करते हुए कहा कि नेतृत्व की इच्छाशक्ति से ही स्थानीय जिला स्तर पर सभी कार्य संभव है।
मेडिकल कालेज आज आक्सीजन में आत्मनिर्भर है। इस दौरान सांसद भानुप्रताप वर्मा, विधायक गौरीशंकर, नरेंद्र सिंह जादौन, जिलाध्यक्ष रामेंद्र सिंह बनाजी, डीएम प्रियंका निरंजन, सीडीओ एके श्रीवास्तव, डॉ नूतन अग्रवाल, डॉ मनोज, डॉ प्रशांत निरंजन, मिलन सिंह, दिनेश यादव आदि मौजूद रहे।