आटा और सिरसाकलार में जाम से जूझे राहगीर
उरई/जलौन,संवाददाता। मदारीपुर कालपी मार्ग पर जहटौली के पास आंधी पानी से बबूल का पेड़ गिरने से सुबह से ही जाम की स्थिति बनी रही। जिसके चलते दिनभर वाहनों और राहगीरों को जूझना पड़ा। बताते चलें कि कालपी मदारीपुर रोड पर जहटौली के पास बुधवार की रात को आई तेज बारिश व हवा से रोड के किनारे स्थित पुराना बबूल का पेड़ अचानक गिर गया।
इससे सड़क के दोनों ओर जाम लग गया। कालपी से आ रही बस में बरात भी घंटो फंसी रही। इसके बाद बरातियों ने ही किसी तरह पेड़ हटाया। तब जाकर वाहनों का आवागमन चालू हो सका। आटा प्रतिनिधि के अनुसार गुरूवार को आटा इटौरा मार्ग पर दोपहर करीब 11 बजे रेलवे फाटक करीब एक घंटे तक बंद रहने से जाम की स्थिति बनी रही।
इस दौरान बीच में 5 मिनट के लिए फाटक खुला और फिर बंद हो गया। इससे इटौरा व हाइवे की ओर वाहनों की लंबी लाइन लग गई। जाम में एंबुलेंस भी फंसी रही। भीषण गर्मी में लोग पसीने-पसीने दिखाई दे रहे थे। स्टेशन मास्टर पीके निरंजन ने बताया कि ट्रैक पर मशीन से काम चल रहा था। जिसकी कारण फाटक बंद था। बीच -बीच में फाटक खोलकर वाहनों को निकाला गया।