हमीरपुर : नाती ने बाबा को कुल्हाड़ी मार किया घायल
राठ। कोतवाली क्षेत्र के लींगा गांव निवासी हरीसिंह (65) पुत्र हरप्रसाद राजपूत ने बताया कि मिक्चर मशीन रखे है। जिसे भवन निर्माण में किराए पर देता है। बताया कि मशीन खराब होने पर उसे सही कराने की बात घर में कही थी।
बताया कि इसके बावजूद बुधवार शाम उसका नाती असवेंद्र मशीन ले जाने लगा। जब उसने मना किया तो दोनों के बीच विवाद हो गया। आरोप है कि असवेंद्र ने अपने बाबा पर ईट से हमला करने के साथ ही कुल्हाड़ी मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।
कोतवाली पहंुचे घायल ने मामले की तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने घायल को डॉक्टरी परीक्षण के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया है।