हमीरपुर : मौरम घाट पर ट्रक से कुचल कर खलासी की मौत
राठ। चिकासी थाना क्षेत्र में वेतवा नदी घाट पर बालू खनन हो रहा है। बुधवार रात एटा से एक ट्रक घाट पर बालू भरने पहुंचा। जिसका खलासी एटा के बिरामपुरा गांव निवासी कुशलेश (18) पुत्र गंगाराम वहीं बालू घाट पर टहलने लगा। तभी सामने से तेज रफ्तार में आ रहे दो ट्रकों ने उसे बुरी तरह से रौंद दिया। इस दुर्घटना में उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
बताया जाता है कि दोनों ट्रक चालक जल्दी पहुंचने की होड़ में ट्रकों को अधाधुंध भगा रहे थे। जिसके चलते यह दुर्घटना हुई है। मृतक के चाचा दयाराम ने बताया कि मृतक युवक चार भाईयों में सबसे बड़ा था जिसका अभी विवाह नहीं हुआ था।
बालू खदान में युवक की मौत से हड़कंप मच गया। चिकासी थानाध्यक्ष रामकेवल पटेल ने बताया कि मृतक के चाचा दयाराम की तहरीर पर दोनों ट्रक चालकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर ट्रकों को कब्जे में ले लिया है। बताया कि चालकों की तलाश की जा रही है।
(यू एन एस )