CM शिवराज सिंह ने अविश्वास प्रस्ताव को लेकर राहुल पर साधा निशाना, कही यह बात

भोपाल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और विपक्ष पर जमकर निशाना साधा है। सीएम ने कहा राहुल गांधी को खुद पर विश्वास नहीं तभी तो अविश्वास प्रस्ताव लाए। लोकसभा में विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव पर मध्‍य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि अविश्वास प्रस्ताव लाने वाले राहुल गांधी  को अपने आप पर ही विश्वास नहीं है।

सीएम शिवराज ने आगे कहा, “कांग्रेस भी जानती है कि इस प्रस्ताव में कोई दम नहीं है। देश का विश्वास प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी में है। विपक्षी गठबंधन में शामिल दलों में ही विश्वास नहीं है।”

गठबंधन की नींव में ही अविश्वास का मलबा- सीएम शिवराज

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को मीडिया बातचीत करते हुए कहा कि जिस गठबंधन की नींव में ही अविश्वास का मलबा हो, उस पर विश्वास का महल कैसे बनेगा। अरविंद केजरीवाल कांग्रेस को पानी पी-पीकर कोसते थे, वे अब साथ हैं। लालू प्रसाद यादव और नीतीश कुमार भी अब साथ-साथ हैं। जो दल कभी राज्यों में हाथ नहीं मिलाते हैं, वे दिल्ली में गले मिलने का ढोंग कर रहे हैं। भ्रष्टाचार और परिवारवाद के दाग जिन पर लगे हुए हैं और लग रहा है, उससे कैसे बचें, इसलिए वह सब एक साथ आ रहे हैं।

कमलनाथ द्वारा 18 साल के हिसाब मांगने पर दिया जवाब

मुख्यमंत्री श‍िवराज सिंह चौहान ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ द्वारा बार-बार 18 वर्ष का हिसाब मांगने पर कहा कि जो हिसाब मांग रहे हैं, वे सुन लें, 2003 तक मध्य प्रदेश बीमारू राज्य था। प्रति व्यक्ति आय 11 हजार रुपये थी, जो आज बढ़कर एक लाख 40 हजार रुपये हो गई है। कमलनाथ जी, अपने सहयोगी दिग्विजय सिंह से पूछो, कांग्रेस सरकार में जनता गड्ढों में सड़क ढूंढती थी या नहीं। 61 हजार किलोमीटर टूटी-फूटी सड़कें थी। आज ग्रामीण सड़कों को मिला लें तो पांच लाख 11 हजार किलोमीटर सड़क भाजपा सरकार ने बनाई है।

दिग्विजय सिंह पर सीएम शिवराज ने साधा न‍िशाना

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि कांग्रेस को जवाब देना होगा कि जब दिग्विजय सिंह मुख्यमंत्री थे तो बच्चे ढिबरी में पढ़ाई करते थे। आज हमने 29 हजार मेगावाट बिजली बनाकर जनता को दी है। कृषि विकास दर नकारात्मक थी, जो आज 18 प्रतिशत से अधिक है। कांग्रेस, राजा, नवाब सबके समय में सिंचाई केवल साढ़े सात लाख हेक्टेयर में थी। आज 47 लाख हेक्टेयर भूमि सिंचित है और इसे 65 लाख हेक्टेयर करने का लक्ष्य जल्द पूरा करेंगे।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker