शहडोल में ओरिएंट पेपर मील में धमाके से बड़ा हादसा, इतने मजदूर घायल, 1 की मौत

मध्य प्रदेश के शहडोल में बुधवार सुबह 10 बजे के करीब अमलाई स्थित बिड़ला ग्रुप की ओरिएंट पेपर मिल में एक बड़ा हादसा हो गया। प्लांट के अंदर लकड़ी के पल्प बनाने वाले पम्प में ब्लास्ट हो जाने से पम्प फट गया जिसमें दो दर्जन से अधिक मजदूर घायल हो गए और एक मजदूर की इलाज के दौरान मौत हो गई।  जानकारी अनुसार मजदूर रविंद्र त्रिपाठी (50) की मौत हो गई है। हादसे की जानकारी मिलते ही ओपीएम और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए थे। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भेजा गया है। अमलाई थाना क्षेत्र के ओरियंट पेपर मील (OPM) में पहले भी इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं।

मिली जानकारी के अनुसार शहडोल जिला मुख्यालय से 35 किलोमीटर दूर अमलाई में एशिया के नंबर एक कागज कारखाना ओरिएंटल पेपर मिल में लकड़ी के बुरादे को केमिकल में गला कर पल्प बनाने वाले प्लांट में ब्लास्ट हो गया। धमाके की आवाज सुनकर कारखाने में अफरातफरी और भगदड़ मच गई। यहां दो दर्जन से अधिक मजदूर घायल हो गए जिसमें तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है वही एक मजदूर की मौत भी हो गई। मजदूरों की मौत होने के बाद मृतक के परिजन एफ आई आर कराने पर अड़ गए, उनकी मांग थी कि हादसा होने पर कंपनी पीड़ित को 6 लाख के करीब मुआवजा देती है। मुआवजे को लेकर बात नहीं बनने पर परिजनों ने एचआर आलोक श्रीवास्तव के दफ्तर में जमकर हंगामा किया। इस दौरान एडीएम, एएसपी, एसडीएम, तहसीलदार समेत अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।

मजदूरों से मिली जानकारी के अनुसार पल्प टंकी में पानी के साथ केमिकल, लकड़ी का बुरादा समेत अन्य पदार्थ होते हैं। इसमें लकड़ी को सड़ाया जाता है। इसी प्रक्रिया के दौरान टंकी में ब्लास्ट होने की बात कही जा रही है। टंकी ब्लास्ट होने के बाद पूरा केमिकल बाहर आकर बहने लगा है। घटना के बाद दमकल समेत अमलाई पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। श्रमिक नेताओं ने आरोप लगते हुए कहा कि प्रबंधन राशि देने में हेरफेर कर रहा है। कुछ देर बाद परिजनों को शांत कराया गया। 

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker