MP में कोहरे और ठंड से लोगों की बढ़ी मुश्किलें, जाने मौसम विभाग का अपडेट…
मध्य प्रदेश में एक बार फिर मौसम करवटें बदल रहा है। शीतलहर, कोहरा और हल्की-फुल्की बारिश के चलते प्रदेश में ठंड फिर से अपने रंग दिखाने लगी है। मौसम विभाग इसके पीछे की वजह वेस्टर्न डिस्टरबेंस यानी पश्चिमी विक्षोभ को बता रहा है। आज गुरुवार को कई इलाकों में घना कोहरा तो वहीं श्योपुर में बारिश देखी गई। जानिए आने वाले चार दिनों में राज्य के मौसम के हाल…
इसीके साथ मौसम विभाग ने 16 और 17 जनवरी को कुछ इलाकों के लिए येलो अलर्ट भी जारी किया है। वेस्टर्न डिस्टरबेंस का असर राज्य के उत्तरी इलाकों में देखने को मिलेगा, क्योंकि ये सिस्टम यहीं एक्टिव रहने वाला है। मौसम विभाग के अनुसार आज 16 जनवरी को निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, सतना, रीवा, मउगंज, सीधी और सिंगरौली में वज्रपात के साथ झंझावत और झोंकेदार हवाए चलने के आसार हैं। वहीं इन इलाकों में वर्षा भी होने की संभावना जताई गई है।
आज श्योपुर, मुरैना, भिंड, ग्वालियर और दतिया में बारिश देखने को मिली। वहीं अगले दिन 17 जनवरी के लिए भी कुछ हिस्सों में चेतावनी जारी की गई है। इन हिस्सों में मुरैना, शिवपुरी, ग्वालियर, भिंड, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़ और छतरपुर शामिल हैं। यहां भी येलो अलर्ट जारी किया गया है और उसी तरह का मौसम बनने की संभावना बनती दिख रही है। इसके अगले दिन यानी 18 और 19 जनवरी के लिए मौसम विभाग ने कोई चेतावनी जारी नहीं की है।
एक दिन पहले की बात करें तो राज्य में लोगों ने मौसम के बदलते रंग देखे। पहले बारिश फिर दिन में सर्दी और सुबह कोहरे का असर रहा था। कल प्रदेश में सबसे ज्यादा तापमान 26.8 डिग्री मंडला में और सबसे कम तापमान 5.6 डिग्री पचमढ़ी(नर्मदापुरम) में दर्ज किया गया था। कम तापमान वाले इलाकों में कल्याणपुर (शहडोल), उमरिया, नौगांव(छतरपुर) और रायसेन थे।