बीडीसी को हलका इंचार्च ने थाने में किया बेइज्जत

भरुआ सुमेरपुर। धरमपुर के क्षेत्र पंचायत सदस्य को चकमार्ग एवं नवीन परती में कब्जा जमाने की शिकायत करना महंगा साबित हो गया। बीडीसी ने आरोप लगाया कि जांच के नाम पर थाने बुलाकर हलका इंचार्ज ने कब्जाधारकों के समक्ष उसको जमकर बेइज्जत किया और दोबारा शिकायत करने पर फर्जी मुकदमे लगाने की धमकी दी है।

धरमपुर के बीडीसी बालेंद्र कुमार ने मुख्यमंत्री, आईजी व पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र में अवगत कराया है कि उसने गाटा संख्या 667 के चकमार्ग तथा गाटा संख्या 668/2 के नवीन परती में कब्जा जमाने की शिकायत की थी।

जिसकी जांच के नाम पर हलका इंचार्ज देवेंद्र सिंह ने उसे थाने बुलाकर कब्जा धारक सत्यप्रकाश एवं नीरज के सामने गाली गलौज करके जमकर बेइज्जत किया।

गांव वापस लौटने पर अतिक्रमणकारियों ने भी उसे जमकर गाली-गलौज किया। हलका इंचार्च के व्यवहार से आहत बीडीसी ने शिकायती पत्र भेज कर दरोगा के साथ-साथ अतिक्रमणकारियों के खिलाफ जांच करके कार्रवाई की मांग की है। हलका इंचार्ज ने कहा कि उसने कोई बेइज्जती नहीं की है। जांच के बाद सब कुछ स्पष्ट हो जाएगा।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker