ऋचा घोष ने इंग्‍लैंड के होश उड़ाकर रचा इतिहास, बना डाला वर्ल्‍ड रिकॉर्ड

भारत की विकेटकीपर बैटर ऋचा घोष ने मंगलवार को इंग्‍लैंड के खिलाफ दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में इतिहास रच दिया। ब्रिस्‍टल में खेले गए मुकाबले में घोष ने 20 गेंदों में 32 रन की तेजतर्रार पारी खेली और वर्ल्‍ड रिकॉर्ड बना दिया।

ऋचा घोष की विस्‍फोटक पारी के दम पर भारतीय महिला टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 181 रन बनाए। ऋचा के अलावा जेमिमा रॉड्रिग्‍ज (63) और अमनजोत कौर (63*) ने शानदार अर्धशतकीय पारियां खेली।

घोष ने रचा इतिहास
ऋषा घोष ने अपनी पारी के दौरान 6 चौके लगाए। घोष ने इसी के साथ टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 1000 रन पूरे किए। आरसीबी की विकेटकीपर बैटर महिला टी20 इंटरनेशनल में एकमात्र खिलाड़ी हैं, जिन्‍होंने सबसे ज्‍यादा स्‍ट्राइक रेट के साथ 1000 या ज्‍यादा रन पूरे किए।

महिला टी20 आई में सर्वश्रेष्‍ठ स्‍ट्राइक रेट

खिलाड़ीदेशस्‍ट्राइक रेटरन
ऋचा घोषभारत143.111029
लुसी बार्नेटआईसल ऑफ मैन139.691172
ताहिला मैक्‍ग्राऑस्‍ट्रेलिया132.941138
क्‍लोए टायरोनदक्षिण अफ्रीका132.811283
एलिसा हीलीऑस्‍ट्रेलिया129.793208

ऋचा घोष सबसे कम गेंदों में 1000 टी20 इंटरनेशनल रन पूरे करने वाली दूसरे महिला बैटर हैं। आईसल ऑफ मैन की लुसी बार्नेट के नाम रिकॉर्ड दर्ज है, जिन्‍होंने ऋचा से दो कम गेंदों में यह कारनामा किया।

खिलाड़ीदेशगेंदें
लुसी बार्नेटआईसल ऑफ मैन700
ऋचा घोषभारत702
क्‍लोए टायरोनदक्षिण अफ्रीका720
शैफाली वर्माभारत735

ऋचा का टी20 करियर

याद दिला दें कि ऋचा घोष ने अपना टी20 इंटरनेशनल डेब्‍यू 2020 में ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ किया था। तब उनकी उम्र महज 16 साल थी। अब तक 21 साल की ऋचा ने 64 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 27.81 की औसत से 1029 रन बनाए, जिसमें दो अर्धशतक शामिल हैं।

भारत की दूसरी जीत

मैच की बात करें तो भारत ने ब्रिस्‍टल में पहले बल्‍लेबाजी करके निर्धारित 20 ओवर में 181/4 का स्‍कोर बनाया। जवाब में इंग्‍लैंड की टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 157 रन बना सकी। इस तरह भारत ने पांच टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है। दोनों टीमों के बीच तीसरा टी20 इंटरनेशनल मैच शुक्रवार को द ओवल में खेला जाएगा।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker