हाइवे में उसी स्थान पर तड़के फिर हुआ हादसा
भरुआ सुमेरपुर। नेशनल हाईवे में जिस जगह पर बुधवार को आठ लोग काल के गाल में समा गए थे। उसी जगह पर गुरुवार को तड़के एक बार फिर हादसा हुआ। कबरई से गिट्टी लादकर कानपुर जा रहा डंपर अचानक अनियंत्रित होकर उसी स्थान पर पलट गया। इस घटना में चालक डंपर में बुरी तरह से फंस गया।
जिसे पुलिस ने मशीनों की सहायता से बाहर निकालकर उपचार के लिए भिजवाया। चालक को मामूली चोटें लगी हैं।नेशनल हाईवे 34 को लोग खूनी हाईवे की पहचान दे चुके हैं। इससे आए दिन हादसों की भरमार रहती है। बुधवार को इंगोहटा एवं मकरांव के मध्य हुए हादसे वाली जगह पर गुरुवार को तड़के फिर एक बड़ा हादसा होते बचा।
कबरई से गिट्टी लादकर कानपुर जा रहा डंपर उसी स्थान पर हाईवे किनारे पलट गया। डंफर में फंसे चालक को पुलिस ने मशीनों की सहायता से बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया है। पुलिस के अनुसार चालक को मामूली चोट लगी है।