7 मिनट में Ranbir Kapoor की फिल्म का भविष्य हुआ तय, बॉक्स ऑफिस पर होगी हिट या फ्लॉप?

‘एनिमल’ की सफलता के बाद से रणबीर कपूर पिछले एक साल से एक ही फिल्म को लेकर तैयारी कर रहे थे और वह थी नितेश तिवारी की ‘रामायण’। इस माइथोलॉजिकल फिल्म में भगवान राम की भूमिका निभाने के लिए तैयार रणबीर किसी भी तरह से अपने फैंस को निराश नहीं करना चाहते हैं, जिसके लिए उन्होंने भाषा और बॉडी लैंग्वेज पर तो काम किया ही, लेकिन इसी के साथ अभिनेता ने तीर कमान चलाना भी सीखा।

काफी बज बनाने के बाद अब आखिरकार मेकर्स 3 जुलाई यानी कि कल इसकी पहली झलक ऑडियंस के सामने पेश करने जा रहे हैं। हालांकि, उससे पहले ही नितेश तिवारी ने एक ऐसे शख्स को 7 मिनट का वीडियो दिखाया, जिसने न सिर्फ ‘रामायण’ के फर्स्ट लुक का रिव्यू किया, बल्कि फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर कैसा प्रदर्शन करेगी, ये भी बता दिया।

किसने किया ‘रामायण’ का रिव्यू?
‘दंगल’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म दे चुके डायरेक्टर नितेश तिवारी के लिए रामायण उनके ड्रीम प्रोजेक्ट में से एक है। वह मल्टीस्टारर फिल्म को लेकर हर तरह की सावधानी बरत रहे हैं, ताकि किसी भी तरह की गलती न हो। उन्होंने ऑडियंस के साथ पहली झलक शेयर करने से पहले इसे ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श को दिखाया, जिन्होंने इसका रिव्यू किया।

अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर फर्स्ट ग्लिम्पस का रिव्यू करते हुए उन्होंने लिखा, “जय श्री राम…मैंने अभी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘रामायण’ की पहली झलक देखने के साथ-साथ इसकी 7 मिनट की विजन शोरील भी देखी। इस अनश्वर गाथा की झलक आपको चौंकाने वाली है। ये मेरी स्ट्रांग फीलिंग है कि रामायण आज के लोगों के लिए फिल्म नहीं है, बल्कि आने वाली कई जनरेशन के लिए है। बॉक्स ऑफिस पर तूफान आने वाला है”।

‘रामायण’ में कौन-कौन से सितारे आएंगे नजर?
माइथोलॉजिकल फिल्म रामायण की स्टारकास्ट की बात करें तो रणबीर कपूर जहां फिल्म में ‘श्रीराम’ की भूमिका में दिखेंगे, तो वहीं फिल्म में साउथ एक्ट्रेस साई पल्लवी माता सीता का किरदार अदा कर रही हैं। उनके अलावा यश ‘दशानंद रावण’, सनी देओल ‘महाबली हनुमान’, रवि दुबे ‘लक्ष्मण’, अरुण गोविल ‘राजा दशरथ’, लारा दत्ता ‘कैकेयी’ और रकुल प्रीत सिंह ‘शूर्पणखा’ का किरदार अदा कर रही हैं।

मूवी के निर्देशन की कमान मंझे हुए डायरेक्टर नितेश तिवारी ने संभाली है। ‘रामायण’ पार्ट 1 अगले साल यानी कि 2026 में दीवाली के शुभ मौके पर थिएटर्स में रिलीज होगी।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker