विद्युत विभाग ने बकायेदारों के काटे थे कनेक्शन

उरई/जलौन,संवाददाता। विद्युत विभाग कालपी के उपखंड अधिकारी आदर्श राज एवं अवर अभियंता राजेश शाक्य के नेतृत्व में विद्युत चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें कई उपभोक्ताओं के कनेक्शन पुनः जुड़े मिले जो कि पूर्व में बकाए पर काटे गए थे। दर्जन भर उपभोक्ताओं के संयोजन बिना बिल जमा किए ही जुड़े पाए गये।

जिसके बाद आरोपी उपभोक्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर के कानूनी कार्रवाई की गई है। विभाग द्वारा उठाये गये कदम से हड़कंप मच गया है। कालपी नगर के अलग-अलग मोहल्लों में विद्युत चैकिंग अभियान एसडीओ, अवर अभियंता तथा भूपेन्द्र सिंह, दिलीप कुमार अरुण कुमार सीताराम आदि कर्मचारियों के द्वारा चलाया गया था।

अवर अभियंता राजेश शाक्य ने बताया कि जो मामले पकड़े गए उनके खिलाफ कार्यवाही की गई है। अवर अभियंता के मुताबिक आरोपी लोगों में रावगंज में गायत्री व बादाम सिंह, टरननगंज मार्केट में संतोष विश्वकर्मा, मोहल्ला राम चबूतरा में सुशील कुमार व छेदीलाल व द्रौपदी, सीमा व अनवरी बेगम, मोहल्ला इंदिरा नगर में सूरज, मोहल्ला भट्टी पुरा में रिफाकत अली, मोहल्ला उदनपुरा में कसाई मंडी के सामने राशिद, मोहल्ला गणेश गंज में दशरथ सिंह, मोहल्ला हरी गंज में सलमान खान के संयोजन जुड़े पाए गए।

इनके विरुद्ध विद्युत चोरी निरोधक थाना उरई में प्राथमिकी दर्ज करा दी गई है। उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील की है कि अपना बकाया बिल समय पर जमा करें एवं किसी भी तरह की विभागीय कार्रवाई से बचें।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker