बाइक फिसलने से चार घायल, कोंच जा रहे थे बाइक सवार
उरई/जलौन,संवाददाता। झांसी-कानपुर नेशनल हाईवे के आटा थाना क्षेत्र स्थित चमारी नाला के पास बीती रात एक बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई। जिससे बाइक में सवार मासूम बच्चे समेत चार लोग घायल हो गए। घायलों को टोल प्लाजा की एम्बुलेंस से उरई अस्पताल में भर्ती कराया गया। हादसे में मासूम का के हाथ में फ्रेक्चर हो गया। कालपी क्षेत्र में बीती रात ग्राम आटा से बाइक में सवार 4 लोग कोंच जा रहे थे।
जैसे उनकी बाइक चमारी नाला के पास पहुंची तभी बाइक का अचानक संतुलन बिगड़ गया और बाइक फिसलकर सड़क पर जा गिरी। बाइक की रफ्तार तेज होने के कारण बाइक सड़क पर काफी दूर तक फिसलती चली गयी, जिससे बाइकसवार चारों लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। आनन-फानन में टोल प्लाजा की एम्बुलेंस को मौके पर बुलाया गया।
दुर्घटना में बाइक सवार आटा निवासी कंचन 32 वर्षीय, आटा निवासी रुद्र 4 वर्षीय, आटा निवासी रामप्रसाद 38 वर्षीय व कोंच निवासी रामप्रकाश गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे के मौके पर चीख पुकार मच गई। मौके पर आई टोल प्लाजा की एम्बुलेंस से घायलों को उरई अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनका इलाज किया गया। बाइक में सवार मासूम रुद्र के हाथ में फ्रेक्चर हो गया।