धूमधाम से मना शिक्षक दिवस

हमीरपुर। आज डा. सर्वपल्ली राधाकृष्ण देश के प्रथम उपराष्ट्रपति तथा द्वितीय राष्ट्रपति के जन्मदिवस के रूप में पूरे देश में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। इसी क्रम में नगर में संचालित नई पहल कोचिंग सेंटर जो की जिलाधिकारी के निर्देशन में संचालित है। इस कार्यक्रम को प्रतिवर्ष कि तहरी इस वर्ष भी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

2011 से यह शिखक्ष संस्थान छात्र-छात्राओं के लिये निःशुल्क शिक्षण सुविधायें प्रदान कर रहा है। कर्याक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में संस्थान से शिक्षा और मार्गदर्शन प्राप्त विभिन्न विभागों में कार्यरत छात्र छात्रायें उल्लास श्रीवास्तव, शिवा ओमर, प्रियंका, उत्कर्ष, रामजी ओमर रहे।

संस्थान के छात्र छात्राओं द्वारा उन्हे स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया। विभिन्न प्रतिभाओं को प्रस्तुत किया गया। मुख्य अतिथियांे द्वारा बच्चो से अपने अनुभवो को साक्षा किया गया और उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनायें प्रदान की गयी। संस्थान के संचालक अखिलेश शुक्ला द्वारा आये हुये अतिथियों और कार्यक्रम को सफल बनाने वाले समस्त बच्चो का आभार व्यक्त किया।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker